एक पिता को अपनी लड़की के लिये कैसा लड़का चाहिए? | What kind of boy does a father want for his girl?
1. एक अच्छा लडका जो मेहनती हो और साथ ही साथ उसमें कोई बुरी आदत ना हो! लड़का शराब या सिगरेट ना पीता हो।
2.जो उनकी लड़की का सम्मान करे और उनका सम्मान करे | उनकी गरीमा को बनाये रखे
3. उसकी बेटी को सारी उम्र खुश रखे तथा उसका ख्याल रखे । तथा वह उसकी भावनावो व उसको समझे ।
4. उनकी लड़की का हर परेशानी मे साथ दे|
5.जब लड़की बीमार हो तो एक माँ कि तरह ध्यान रखे, भाई कि तरह रक्षा करे और पिता कि तरह हर खुशी दे| अच्छे दोस्तो कि तरह साथ दे जो अच्छे दोस्त कि तरह गलत सही में अंतर बताए
6. लडका फ्री टाइम में अख़बार ही पढ़ता ना रहे .. अगर खाली हो तो कम से कम लहसुन प्याज़ और मटर ही छील दे ।🌶️🥕🍅 काम में सहयोग करे!
7. लड़के का परिवार अच्छा हो सामाज मे जिसकी इज्जत हो
8.अच्छा कमाता हो
9.लड़के के पास खुद का घर हो
10.लड़के वालो की कोई डिमांड नहीं होनी चाहिए।
11. काम करने कि आजादी हो लड़की के सपनो को पुरा करने का मोका दे|
12. लड़का सेहतमंद हो
13. काम और परिवार में संतुलन रखना जानता हो
14. परिवार को खुश रखने के लिए किसी हद तक भी चला जाए|
15. लड़का अपने परिवार के साथ उनके परिवार को भी अपना समझे|
16.कुछ पैसे जमा कर के रखा हो जिससे कभी समस्या आये तो उनकी लड़की को कोई समस्या का सामना ना करना पडे़|
17. भगवान के साथ अपने पर विस्वास रखे|
18. हार को अंतिम दम तक स्वीकार ना करे|
19. आलसी ना हो|
20. लड़का पढा लिखा हो|
21. Shaayari 1
लड़का एसा हो जो कहे:-
मैं आपकी ताकत बनाना चाहता हूँ आपकी कमजोरी नहीं
मैं आपका साथी बनाना चाहता हूँ आपकी मजबूरी नहीं
मैं आपके लिए छांव बनना चाहता हूँ धूप नहीं
मैं आपकी सफलता का कुँजी बनाना चाहता हूँ आपकी रस्ते का कटा नहीं
जब लगे ऐसा तो बस एक बार इसरा कर देना आपकी परछाई से भी दूर हो जाएंगे हम।
-------------------------->
लड़का ऐसा होना चाहिये की पिता एवं माता को अपनी बच्ची की फिक्र करने की जरूरत न हो,
अखिर बच्चे तो मां बाप के जिगर के टुकडे होते है,
उनकी जीवन डोर अगर सही हाथों मे हो तो मां बाप को चिंता नहीं होती,सुकून की जिंदगी जी सकते हैं
Written by shiv kumar
If you have any doubt, please let me know